Home / उत्तर प्रदेश

अरुण गोविल के खिलाफ सपा ने बदला  उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. लिस्ट के मुताबिक़ मेरठ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है

अरुण गोविल के खिलाफ सपा ने बदला  उम्मीदवार

 

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए  अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. लिस्ट के मुताबिक़ मेरठ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है.पार्टी ने मेरठ सीट पर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया है जबकि आगरा सीट पर सुरेश चंद कदम को उतारा गया है. मेरठ से पहले पार्टी के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह थे.उनकी जगह पर अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है. अतुल प्रधान मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं.

मेरठ में रामायण के 'राम' को अब सपा के अतुल प्रधान देंगे चुनौती, जानें  राजनीतिक सफरनामा | Lok Sabha Election 2024 Meerut seat BJP arun govil vs SP  Atul Pradhan Suresh Kadam

पिछले एक हफ्ते से समाजवादी पार्टी में मेरठ लोकसभा सीट से सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप का टिकट काटे जाने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी.इसके बाद टिकट को लेकर पार्टी में ज़ोर-आजमाइश का दौर शुरू हो गया है.लेकिन आखिरकार सोमवार को अतुल प्रधान को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.मेरठ में टीवी धारावाहिक रामायण से चर्चित हुए अभिनेता अरुण गोविल बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं बीएसपी ने यहां देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 

You can share this post!

मुख़्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी

ज्ञानवापी परिसर; व्यास तहखाने में पूजा पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Leave Comments