अरुण गोविल के खिलाफ सपा ने बदला उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. लिस्ट के मुताबिक़ मेरठ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है.पार्टी ने मेरठ सीट पर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया है जबकि आगरा सीट पर सुरेश चंद कदम को उतारा गया है. मेरठ से पहले पार्टी के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह थे.उनकी जगह पर अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है. अतुल प्रधान मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं.
पिछले एक हफ्ते से समाजवादी पार्टी में मेरठ लोकसभा सीट से सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप का टिकट काटे जाने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी.इसके बाद टिकट को लेकर पार्टी में ज़ोर-आजमाइश का दौर शुरू हो गया है.लेकिन आखिरकार सोमवार को अतुल प्रधान को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.मेरठ में टीवी धारावाहिक रामायण से चर्चित हुए अभिनेता अरुण गोविल बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं बीएसपी ने यहां देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Leave Comments