सुर्खियों में संभल की जामा मस्जिद;कोर्ट ,सर्वे ,मायावती की हुई एंट्री
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद अचानक से सुर्खियों में आ गई है मामला कोर्ट पहुंच गया है
- Published On :
23-Nov-2024
(Updated On : 23-Nov-2024 08:23 am )
सुर्खियों में संभल की जामा मस्जिद;कोर्ट ,सर्वे ,मायावती की हुई एंट्री
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद अचानक से सुर्खियों में आ गई है मामला कोर्ट पहुंच गया है दरअसल सदियों पुरानी इस मस्जिद के हिंदू मंदिर होने का दावा कर अदालत में बीते मंगलवार को वाद दायर किया गया था वाद दायर होते ही उसी दिन शाम को एडवोकेट कमिश्नर ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया.करीब दो घंटे चले सर्वे में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संभल भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. आनन् फानन में किए गए सर्वे के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है.

मामले में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की.मायावती ने पोस्ट में लिखा है, यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा और मीडिया की सुर्खियों में हैं. लेकिन इस प्रकार सद्भाव और माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार और सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए.
Previous article
ज्ञानवापी के वजुखाना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस, दो सप्ताह में देना है जवाब
Next article
संभलः मस्जिद का सर्वे करने गई टीम का विरोध, हुई झड़प
Leave Comments