Home / उत्तर प्रदेश

संभल जामा मस्जिद हिंसा: प्रशासन का सख्त कदम;उपद्रवियों के लगेंगे पोस्टर 

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है

संभल जामा मस्जिद हिंसा: प्रशासन का सख्त कदम;उपद्रवियों के लगेंगे पोस्टर 

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।अब तक 400 से अधिक लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 32 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम पोस्टरों में शामिल नहीं किए जाएंगे। डीएम ने कहा कि पोस्टर का डिज़ाइन तैयार हो रहा है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए शांति समिति की बैठक में यह तय किया जाएगा कि कितने लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश: संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर,  सीबीआई से की गई विस्तृत जांच कराने की मांग »

 

गौरतलब है 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। संभल कोतवाली में 5 और नखासा थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।कुल 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपियों को सूचीबद्ध किया गया है।अब तक 32 आरोपियों को जेल भेजा गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।प्रशासन का मानना है कि आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाकर कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

 

You can share this post!

यूपी के सीएम योगी ने कहा-जो बाबर ने किया वहीं बांग्लादेश और संभल में हो रहा, दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का डीएनए एक

मायावती का कांग्रेस और सपा पर हमला, बांग्लादेश में दलित उत्पीड़न पर जताई चिंता

Leave Comments