संभल जामा मस्जिद हिंसा: पुलिस ने 208 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की 4175 पन्नों की चार्जशीट
संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के छह मामलों में पुलिस ने 208 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
- Published On :
22-Feb-2025
(Updated On : 22-Feb-2025 11:29 am )
संभल जामा मस्जिद हिंसा: पुलिस ने 208 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की 4175 पन्नों की चार्जशीट
संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के छह मामलों में पुलिस ने 208 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इन मामलों में पुलिस ने 4175 पन्नों का आरोपपत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की कोर्ट में प्रस्तुत किया।

क्या है मामला?
19 नवंबर 2024 को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार की अदालत में संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने रमेश सिंह राघव को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया और उसी दिन शाम को उन्होंने मस्जिद का सर्वे किया।
24 नवंबर की सुबह 7:30 बजे, जब कोर्ट कमिश्नर, डीएम और एसपी की मौजूदगी में मस्जिद का दोबारा सर्वे करने पहुंचे, तो हिंसा भड़क उठी। इस दौरान—
चार लोगों की मौत हो गई।
कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
इस मामले में कुल सात एफआईआर दर्ज की गईं।
किन मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई?
चार मुकदमे संभल कोतवाली में दर्ज थे।
दो मामले नखासा थाने में दर्ज थे।
इन छह मामलों में 208 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई।
सपा सांसद जियाउर्रहमान का नाम भी शामिल
इस हिंसा से जुड़े एक मामले में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान को भी नामजद किया गया है। हालांकि, पुलिस ने उनके खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की है।
पुलिस का कहना है कि सांसद ने इस मुकदमे को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी।
हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर पुलिस अभी इस मामले में कानूनविदों की राय ले रही है।
आगे क्या?
अब देखना होगा कि अदालत में इस चार्जशीट पर क्या फैसला आता है और सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होगी।
Previous article
गंगाजल की शुद्धता पर उठे सवालों को वैज्ञानिक ने किया खारिज, कहा – अल्कलाइन वाटर से भी ज्यादा शुद्ध
Next article
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा-मैंने गंगा में स्नान कर लिया अब गंगा किससे धुलवाएंगे
Leave Comments