संभल जामा मस्जिद: यूपी सरकार ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे पर रोक लगा दी है.सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत में आगे की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है.
- Published On :
30-Nov-2024
(Updated On : 30-Nov-2024 11:31 am )
संभल जामा मस्जिद: यूपी सरकार ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे पर रोक लगा दी है.सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत में आगे की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, कोर्ट के आदेश का सरकार हमेशा पालन करती है. समाजवादी पार्टी लगातार कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करती है. मैं कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं. समाजवादी पार्टी को मैं आगाह करता हूं कि वे माहौल खराब करने का काम ना करें.

राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. हम आदेश का सम्मान करेंगे और उसी हिसाब से काम करेंगे. किसी भी व्यक्ति को क़ानून हाथ में नहीं लेने देंगे. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखेंगे. निष्पक्ष जांच कराएंगे.
Previous article
संभल की घटना पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती बोलीं- अब लग रहा है कि मुसलमानों के घरों में ढूंढे जाएंगे मंदिर
Next article
संभल हिंसा में मारे गए लोगों को सपा देगी पांच-पांच लाख रुपए, अखिलेश यादव ने किया ऐलान, सरकार से मांगा 25 लाख का मुआवजा
Leave Comments