Home / उत्तर प्रदेश

पंजाब मेल में आग की अफवाह, मची भगदड़, 20 घायल,

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई

पंजाब मेल में आग की अफवाह, मची भगदड़, 20 घायल,

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस  में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई।  घबराहट में  ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Panic Spread In Punjab Mail Train Due To Rumor Of Fire 20 Passengers  Injured - Amar Ujala Hindi News Live - Up News:आग लगने की अफवाह से पंजाब मेल  एक्सप्रेस में मची

रविवार की सुबह बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया।  गाड़ी के रुकते ही यात्री  नीचे कूदने लगे।हादसे में कई लोगों के चोट आई है। कई बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद घायलों को  शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया।  जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया  गया। 

 

You can share this post!

बांग्लादेश के 90 फ़ीसदी हिंदू, दलित हैं;योगी आदित्यनाथ 

कानपुर के पास रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं, रेल मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

Leave Comments