Home / उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बुलाई बैठक में हंगामा, आपस में भिड़ गए संतों के दो गुट, बात हाथापाई तक पहुंची

दो गुटों में बंटे हैं अखाड़े, अक्सर होता रहता है विवाद

प्रयागराज। प्रयागराज में गुरुवार को महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें दो संतों के दो गुट आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे भी चला दिए। बैठक में मेला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बताया जाता है कि 13 अखाड़ों को मिलाकर अखिल भारतीय परिषद बना है। ये परिषद कुंभ मेले के आयोजन और समापन का काम करता है। महंत नरेंद्र गिरी के ब्रह्मलीन होने के बाद से अखाड़ा परिषद में गुटबाजी शुरू हो गई थी, जो अब चरम पर है। यह बैठक प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में होनी थी। इसके लिए  प्राधिकरण ने बैठक के लिए अखाड़ा परिषद के दोनों गुटों को बुलाया था। बैठक की शुरुआत होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। इस मामले को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि जमीन आवंटन को लेकर विवाद है। कुछ संतों की तरफ से हंगामा किया गया है। इधर, निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा जब भी कोई मेला होता है तो जो अखाड़े के पदाधिकारी हैं उन्हें बुलाया जाता है, लेकिन अब पदाधिकारियों को न बैठाकर जूना अखाड़ा जैसे खराब छवि वालों को बिठाया जाता है। झगड़ा करना और विवाद करना ही उनका काम है। जब हम वहां गए तो बैठने को जगह नहीं मिली। इस पर हमने कहा तो जूना अखाड़े के प्रेम गिरी ने हमला कर दिया।

You can share this post!

संतों की मांग, महाकुम्भ में गैर सनातनियों के आने पर लगे रोक

अयोध्या के राम मंदिर के प्रथम तल पर लगे कमजोर पत्थर बदले जाएंगे, मंदिर निर्माण समिति ने लिया फैसला

Leave Comments