रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज
अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर को लेकर हिन्दुओं के 500 साल की तपस्या आज खत्म होगी . आज 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
- Published On :
22-Jan-2024
(Updated On : 22-Jan-2024 10:41 am )
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज
अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर को लेकर हिन्दुओं के 500 साल की तपस्या आज खत्म होगी . आज 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज प्रभु रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे, जिसके बाद रामभक्त अपने भगवान के दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बेहद भव्य तैयारियां की गई है. ये उत्सव ऐसे मनाया जा रहा हैं जैसे पहले शायद कभी नहीं मनाया गया हो.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से ही मंदिर परिसर में पूजा की तमाम विधियां और अनुष्ठान किए जा रहे हैं, ये सारे विधि विधान आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हो जाएंगे. आज भी मंदिर में कई सारी विधियां होंगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और एक बजे तक चलेगा.मुहूर्त १२ बजकर २९ मिनट ८ सेकंड से १२ बजकर ३० मिनट ३२ सेकंड का है | रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज भी कई तरह की विधियाँ की जाएंगी. 22 जनवरी के पूजन की शुरूआत नित्य पूजन हवन पारायण से होगी, इसके बाद देवप्रबोधन, प्रतिष्ठापूर्वकृत्य, देवप्राण प्रतिष्ठा, महापूजा, आरती, प्रासादोत्सर्ग, उत्तरांगकर्म, पूर्णाहुति, आचार्य को गोदान, सहित कर्मसमाप्ति की विधि की जाएगी.
Next article
शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
Leave Comments