राज्यसभा चुनाव; डिनर डिप्लोमेसी,अखिलेश का डिनर,नदारद आठ विधायक
मतदान से पहले सपा प्रमुख की ओर से रखे गए डिनर में पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए. इनकी ग़ैर-मौजूदगी के कारण क्रॉस-वोटिंग को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
- Published On :
27-Feb-2024
(Updated On : 27-Feb-2024 12:20 pm )
राज्यसभा चुनाव; डिनर डिप्लोमेसी,अखिलेश का डिनर,नदारद आठ विधायक
राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज मतदान है. इनमें 10 सीटें उत्तर प्रदेश, चार सीटें कर्नाटक और 1 सीट हिमाचल प्रदेश की है. उत्तर प्रदेश में एक सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं | दरअसल मतदान से पहले सपा प्रमुख की ओर से रखे गए डिनर में पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए. इनकी ग़ैर-मौजूदगी के कारण क्रॉस-वोटिंग को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सपा के प्रवक्ता ने कहा है कि इन विधायकों के रुख़ का पता मतदान के समय ही लगेगा. दरअसल, सोमवार शाम को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विधायकों के लिए डिनर रखा था और बैठक बुलाई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि पार्टी ने राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर ये बैठक बुलाई थी. मगर इसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे और सात अन्य विधायक नहीं पहुंचे. पीटीआई के अनुसार, इन विधायकों के नाम हैं- मुकेश वर्मा, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने माना कि सात विधायकों ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से आयोजित डिनर और बैठक में शिरकत नहीं की. हालांकि, उन्होंने इन विधायकों के नाम नहीं बताए.
Next article
यूपी में 8 राज्यसभा सीट पर भाजपा की जीत;लोकसभा चुनाव को लेकर दावा
Leave Comments