Home / उत्तर प्रदेश

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, चार साल पहले का है मामला

बंद कमरे में हुई बातचीत, सरकार ने परिवार से किया था घर और नौकरी का वादा

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस पहुंचे। राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से गांव बुलगढ़ी में मुलाकात की। बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत के बाद वे हाथरस से निकल गए। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने प्रशासन के अधिकारी को भी बुलाया था।

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि घटना के बाद यूपी सरकार की ओर से जो नौकरी का वादा, घर का वादा वो पूरा नहीं हुआ। पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से एसडीएम की शिकायत की है। शिकायत के बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को तलब किया, लेकिन एसडीएम नहीं आए। इसके बाद एसडीएम को फोन लगाकर बात कराई गई। उल्लेखनीय है 14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती से उसी के गांव के कुछ लोगों ने रेप किया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

You can share this post!

मायावती का कांग्रेस और सपा पर हमला, बांग्लादेश में दलित उत्पीड़न पर जताई चिंता

एक देश, एक चुनाव' पर सियासी विवाद तेज़, अखिलेश यादव ने बताया 'अलोकतांत्रिक'

Leave Comments