स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
- Published On :
27-Apr-2024
(Updated On : 30-Apr-2024 09:58 am )
स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, वायनाड में वोटिंग हो गई है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी आएंगे, लेकिन पहले राम मंदिर जाएंगे.उन्होंने कहा, पहले निमंत्रण ठुकरा दिया. अब मंदिर जाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है मंदिर जाने से वोट पाएंगे. मतलब कि भगवान को भी धोखा देने जाएंगे. जो सच्चे मन से राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.
राहुल गांधी का नाम लिए बिना स्मृति ईरानी ने कहा, वायनाड चले गए. वायनाड जाकर जब नामांकन पत्र भरा तो कहा वायनाड ही उनका परिवार है.उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'लोगों को रंग बदलते देखा था, परिवार बदलते हुए पहली बार देखा है.2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से मात दी थी.कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं
Next article
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा
Leave Comments