Home / उत्तर प्रदेश

प्राइम एस्ट्रोनॉट; प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा;२०२५ में अंतरिक्ष में होंगे रवाना 

उत्तरप्रदेश के लखनऊ के निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका के नासा में प्रशिक्षण के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है

प्राइम एस्ट्रोनॉट; प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा;२०२५ में अंतरिक्ष में होंगे रवाना 

उत्तरप्रदेश के लखनऊ के निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका के नासा में प्रशिक्षण के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि इसरो और नासा के संयुक्त मिशन एक्सिओम-4 के लिए प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है।अगस्त 2024 में अमेरिका के नासा में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में शुभांशु और नायर को अंतरिक्ष यात्रा की जटिलताओं के लिए तैयार किया गया। इसमें मिशन के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं, लॉन्चिंग की प्रक्रियाओं और क्रू ड्रैगन यान का अभ्यास शामिल है। साथ ही, शून्य गुरुत्वाकर्षण (शून्य ग्रेविटी) में आपात स्थितियों का अभ्यास भी कराया गया।

 

इसरो की ओर से बताया गया कि शुभांशु शुक्ला को भारत और अमेरिका के संयुक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजे जाने के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट के तौर पर चुना गया है। इस मिशन में शुभांशु के साथ भारत के ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी शामिल हैं। यह मिशन एक्सिओम स्पेस कंपनी और नासा के बीच सहयोग का हिस्सा है, जिसमें दोनों भारतीय अंतरिक्ष यात्री अप्रैल 2025 में स्पेस-X के यान पर सवार होकर अंतरिक्ष में रवाना होंगे।

You can share this post!

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोका, बोले-पुलिस के साथ अकेले जाने को भी तैयार

Leave Comments