Home / उत्तर प्रदेश

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना में नाक रगड़कर माफी मांगी, राधारानी पर दिए बयान से हुआ था विवाद

प्रेमानंद महाराज सहित कई संतों ने किया था विरोध

संतो के विरोध के बाद मिश्रा पहुंचे बरसाना

मथुरा। राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने शनिवार को नाक रगड़कर माफी मांगी है। पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने राधा रानी के मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। इसके बाद वह राधा रानी के मंदिर में दंडवत हो गए। पंडित प्रदीप मिश्रा को मिल रही लगातार धमकियों के कारण राधारानी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। माफी मांगने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ब्रजवासियों के प्रेम के कारण यहां पहुंचा हूं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- "मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सभा से निवेदन है कि कोई किसी को अपशब्द नहीं कहे केवल राधे-राधे और महादेव कहें।

चार दिन का मिला था अल्टीमेटम

राधारानी विवाद पर मथुरा महापंचायत में संतों ने पंडित प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की बात कही थी। पंचायत ने कहा था कि वह चार दिन में बरसाना आकर माफी मांगे लें। संतों ने कहा था कि हम बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे हैं लेकिन अगर प्रदीप मिश्रा ने चार दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

You can share this post!

उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदर्शन पर चिन्ता में आरएसएस, समीक्षा बैठक में कई कारण आए सामने

यूपी ;सीएम के आदेश से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नहीं सहमत 

Leave Comments