Home / उत्तर प्रदेश

संभल विवाद में कूदे ओवैसी कहा  संभल में ज़ुल्म हो रहा है, मौत नहीं मर्डर 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले  में शाही जामा मस्जिद हिंसा और विवाद में असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े है

संभल विवाद में कूदे ओवैसी कहा  संभल में ज़ुल्म हो रहा है, मौत नहीं मर्डर 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले  में शाही जामा मस्जिद हिंसा और विवाद में असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े है और चिर परिचित शैली  में सरकार और प्रशासन  पर सवाल उठाए हैं इतना ही  नहीं ओवैसी ने कोर्ट को भी नहीं छोड़ा और कोर्ट पर  सवाल खड़ा कर दिया खुद ही जज बन गए  ओवैसी ने कहा, संभल की मस्जिद 200-250 साल  पुरानी मस्जिद है. कोर्ट ने बिना मस्जिद के जिम्मेदारों को सुने आदेश पास कर दिया जो कि गलत है.

 

उन्होंने कहा, ये फायरिंग नहीं बल्कि मर्डर है. जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त हैं उन्हें सस्पेंड करना चाहिए. एक हाई कोर्ट के मौजूदा जज से इसकी जांच करवाई जानी चाहिए. ये सरासर गलत है. संभल में ज़ुल्म हो रहा है गौरतलब है रविवार को मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव और हिंसा की घटना सामने आई थी, जिसमें पांच  लोगों की मौत हुई है .

 

You can share this post!

संभल हिंसा मामले में सपा सांसद पर एफआईआर के बाद भड़के अखिलेश यादव, कहा-जानबूझकर कराया गया दंगा

बदायूं हादसा; तीन लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार 

Leave Comments