Home / उत्तर प्रदेश

एक अपरिपक्व व्यक्ति ही ऐसी बात करेगा.राहुल के  बयान पर बोले योगी आदित्यनाथ 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम मानते थे कि नेता प्रतिपक्ष होने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है.

एक अपरिपक्व व्यक्ति ही ऐसी बात करेगा.राहुल के  बयान पर बोले योगी आदित्यनाथ 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम मानते थे कि नेता प्रतिपक्ष होने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, लेकिन मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है. एक अपरिपक्व व्यक्ति ही ऐसी बात करेगा.उन्होंने कहा, हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है.

 

उन्होंने कहा,हिंदू कोई जाति सूचक या साम्प्रदायिक सूचक शब्द नहीं है, मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है. हिंदू धर्म के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसी है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

You can share this post!

यूपी ;सीएम के आदेश से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नहीं सहमत 

हाथरस के सत्संग में भगदड़, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

Leave Comments