Home / उत्तर प्रदेश

यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सांसद जया बच्चन का आरोप-बुर्के को उठा-उठाकर देख रहे थे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लगाए हैं आरोप, चुनाव आयोग से भी शिकायत

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में यह आरोप लगाया कि कि कल उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में महिलाएं जब लाइन में खड़ी थीं तो उनके बुर्के को उठा-उठाकर उनकी पहचान की जा रही थी। यही बात दिल्ली में भी हुई। जो बुर्का नहीं पहनी थीं, उनके लिए कोई जांच नहीं और अगर बुर्का पहन लिया तो उठाकर देखा जाएगा कि आप महिला हैं या नहीं हैं।

जया बच्चन ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की। ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन हर महिला के साथ एक जैसा व्यवहार एक जैसा नहीं होता। जया बच्चन ने क मेरे परिवार में जहां पर पैदा हुई वहां तीन बहने हैं और मैं सबसे बड़ी हूं। मेरी पहली संतान लड़की है। मेरी पहली नातिन लड़की है। मेरी पहली पोती लड़की है। तभी मैं समझ सकती हूं कि अब संभालने वाली महिलाएं आने लगी हैं। इसके बाद उन्होंने एक लाइन कहते हुए अपनी बात खत्म की- हमें मशहूर होने का शौक नहीं, आप सभी पुरुष हमें जानते हैं, हमारे लिए यही काफी है।

सपा प्रमुख ने भी लगाए हैं आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि चुनाव आयोग तुरंत इस पर संज्ञान ले कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। यह मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस मामले में सपा प्रत्याशी से लेकर अखिलेश यादव तक शिकायतें कर रहे हैं। सपा के आधिकारिक एक्स से भी लगातार शिकायतें चुनाव आयोग के संज्ञान में लाई जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक पुलिस अधिकारी का फोटो पोस्ट कर उसे तत्काल हटाने और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। सपा ने आरोप लगाया है कि वोट करने आ रही महिलाओं की बुर्का हटाकर चैकिंग की जा रही है। सपा ने पत्र लिखकर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर मतदान कर्मियों के द्वारा जांच की जा रही है।

You can share this post!

गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम मोदी का संगम स्नान – एकता और विश्व कल्याण का संदेश

Leave Comments