Home / उत्तर प्रदेश

मायावती का कांग्रेस और सपा पर हमला, बांग्लादेश में दलित उत्पीड़न पर जताई चिंता

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

मायावती का कांग्रेस और सपा पर हमला, बांग्लादेश में दलित उत्पीड़न पर जताई चिंता

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी  की प्रमुख मायावती ने संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन पार्टियों पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए हिंसा का राजनीतिक स्वार्थ में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।मायावती ने कहा सपा और कांग्रेस संभल हिंसा की आड़ में मुस्लिम समाज को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही हैं। इनकी राजनीति केवल मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए है। मुस्लिम समाज को इससे सतर्क रहना चाहिए।

बांग्लादेश में दलितों पर हो रहा अत्याचार', मायावती ने कांग्रेस पर 'मुस्लिम  वोट' के लिए चुप्पी के लगाए आरोप - Bangladesh Crime Against Hindus BSP Chief  Mayawati Says ...

मायावती ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं, खासकर दलितों और कमजोर तबके के लोगों पर जुल्म बढ़ रहे हैं। यह अत्यंत दुखद है कि जिन दलित सांसदों को हमने संसद तक पहुंचाया, वे अपनी पार्टियों के नेताओं को खुश करने के लिए इन मुद्दों पर चुप रहते हैं।मायावती ने विपक्ष की पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा संभल हिंसा पर सपा और कांग्रेस केवल मुस्लिम वोटों के लिए राजनीति कर रही हैं, जबकि बांग्लादेश में हो रहे दलित और हिंदू उत्पीड़न पर चुप हैं।मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाए और पीड़ित दलितों और कमजोर तबके के लोगों को न्याय दिलाए।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शोषण का शिकार हो रहे लोगों को और परेशानियों का सामना न करना पड़े।

You can share this post!

संभल जामा मस्जिद हिंसा: प्रशासन का सख्त कदम;उपद्रवियों के लगेंगे पोस्टर 

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, चार साल पहले का है मामला

Leave Comments