Home / उत्तर प्रदेश

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर घोषित किया है.

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर (राष्ट्रीय समन्वयक) घोषित किया है.इस बारे में बीएसपी नेता लालजी मेधांकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है.उन्होंने कहा, "बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक होंगे.

 

हालांकि इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान ही मई 2024 में मायावती ने अपरिपक्वता का हवाला देते हुए अपने भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद को उनके पद से हटाने का ऐलान किया था.मायावती ने 'पूर्ण परिपक्वता' हासिल करने तक उन्हें अपने उत्तराधिकारी की ज़िम्मेदारियों से भी मुक्त कर दिया था.

You can share this post!

प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा में नहीं हुई सुलह, शिष्यों ने मध्यस्थता के दावे को किया खारिज

राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा, गर्भगृह में नहीं टपका है एक भी बूंद पानी

Leave Comments