प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और काफी संख्या में टेंट जलकर खाक हो गए। आग का कारण रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट बताया जा रहा है। काफी देर तक दूसरे टेंटों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट होते रहे।
बताया जा रहा है कि यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप लगी। खाना बनाते समय यहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, जिसके बाद आग ने जोर पकड़ लिया। इससे सैकड़ों की संख्या में टेंट जल गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में टीम को सफलता मिली। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी कर दिया गया।
महाकुंभ में लगी आग को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है। 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए। स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया। शाम 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
आग लगते ही मच गई अफरातफरी
आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही आग का गुबार दिखाई दे रहा था। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी थी। इसके कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें लोग भागते नजर आ रहे हैं। आग लगने की घटना के बाद आसपास के टेटों में रह रहे लोग अपना-अपना सामान बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। कोई अपना बिस्तर लेकर बाहर आते दिख रहा तो कोई गैस चूल्हा तो कोई साइकिल. लोग अपने-अपने बच्चों को टेंट में जाने से मना करते हुए भी दिखाई पड़ते हैं।
एक दर्जन से अधिक सिलेंडरों में ब्लास्ट
आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मच गई। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फटने की खबर है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
Leave Comments