Home / उत्तर प्रदेश

कानपुर में में बड़ी रेल दुर्घटना टली, ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, जांच शुरू

सिलेंडर के साथ ट्रैक पर ज्वलनशील पदार्थ और केमिकल भी मिला

कानपुर। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो वहां एक एलपीजी गैस सिलेंडर पटरी के बिलकुल बीच में रखा  हुआ था। जब ड्राइवर की नजर पड़ी तो उसने एमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे सिलेंडर इंजन से टकारकर दूर गिर गया।  अगर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार घटना कानपुर सेंट्रल स 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है। रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश रची गई। रेल के ट्रैक के बीच में एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग का केमिकल रखा गया था। ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया। स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रेन रुकते-रुकते भी सिलेंडर से इंजन टकरा गया। सिलेंडर दूर जा गिरा। अगर सिलेंडर फट जाता पटरी को नुकसान पहुंचता और ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

You can share this post!

लखनऊ बिल्डिंग हादसा ;  आठ लोगों की मौत 

यूपी के बहराइच में पिंजरे में आया एक और भेड़िया, वन विभाग ने अब तक पांच को पकड़ा

Leave Comments