Home / उत्तर प्रदेश

यूपी के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर बड़ा हादसा, मंच ढहने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 70 से अधिक घायल

कार्यक्रम के लिए बनाया गया था 65 फीट ऊंचा मंच, अचानक गिरने से दब गए लोग

बागपत। यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर श्री दिगंबर जैन डिग्री कालेज के मैदान में 65 फीट ऊंचा मंच टूटने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस घटना में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए कार्यक्रम का मंच टूट गया। इससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया गया कि तुरंत एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में तकरीबन 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था

आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, इसके लिए यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।

 

 

You can share this post!

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर धीरेंद्र शास्त्री ने जताई आपत्ति, कहा- पदवी के लिए संत या साध्वी का भाव जरूरी

प्रयागराज महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ , 17 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, मौनी अमावस्या के कारण उमड़ी है भीड़

Leave Comments