Home / उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025: योगी सरकार की अन्न भंडार योजना से कल्पवासियों और अखाड़ों को राहत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं, अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर सस्ते राशन और भोजन की व्यवस्था की है।

महाकुंभ 2025: योगी सरकार की अन्न भंडार योजना से कल्पवासियों और अखाड़ों को राहत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं, अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर सस्ते राशन और भोजन की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानें खोली गई हैं, जहां मात्र 5 रुपये प्रति किलो आटा और 6 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

  1. सस्ते राशन की व्यवस्था:

    • 5 रुपये/किलो आटा

    • 6 रुपये/किलो चावल

    • 18 रुपये/किलो चीनी

    • हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और 1 किलो चीनी उपलब्ध होगी।

  2. गैस सिलेंडर की सुविधा:

    • 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के गैस सिलेंडरों की रीफिलिंग की व्यवस्था।

    • नए गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए 25 सेक्टरों में एजेंसियां सक्रिय।

  3. विशाल गोदाम:

    • 6000 मीट्रिक टन आटा, 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी के भंडारण के लिए 5 गोदाम तैयार।

  4. विशेष राशन कार्ड:

    • 1.20 लाख सफेद राशन कार्ड जारी।

    • "वन नेशन वन कार्ड" योजना के तहत राशन उपलब्ध।

योगी सरकार का विजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को न केवल दिव्य और भव्य बनाने में जुटे हैं, बल्कि इसे 'नव्य' रूप देने की भी तैयारी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए अन्न भंडार खोलने और भोजन पकाने के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने से महाकुंभ 2025 को एक अभूतपूर्व अनुभव बनाने का प्रयास हो रहा है।

You can share this post!

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान-यूपी के सभल में वक्फ की जमीन पर बन रही है पुलिस चौकी

चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को उम्रकैद, तिरंगा यात्रा के दौरान भड़के दंगे में गई थी जान

Leave Comments