Home / उत्तर प्रदेश

यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 35 मजदूर दबे, चल रहा था नई बिल्डिंग का निर्माण

अमृत भारत योजना के तहत बन रही है दो मंजिला नई बिल्डिंग

लखनऊ। यूपी के के कन्नौज रलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रेलवे स्टेशन की दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर डाला जा रहा था, जो अचानक ढह गया। इसमें 35 मजदूर दब गए। अब तक 21 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं। इनमें से 3 को कानपुर रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया। कन्नौज रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। दरअसल, 13 करोड़ की लागत से स्टेशन के वेटिंग एरिया का हाल बनाया जा रहा है। इसके लिए 1 साल से काम चल रह है। यह निर्माण प्लेटफार्म पर ही हो रहा था। यहां दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था। शनिवार दोपहर अचानक ऊपर का लेंटर ढह गया। इसकी चपेट में 35 से ज्यादा मजदूर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

You can share this post!

संभल में मस्जिद के पास के कुएं में नहीं होगी पूजा, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी सरकार से भी मांगा जवाब

प्रयागराज महाकुंभ में ठंड का प्रकोप, चार की मौत, मेले के अस्पताल में दो दिन में 7 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे

Leave Comments