कुंभ हादसा: शिथिलता बरतने वालों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है।
- Published On :
03-Feb-2025
(Updated On : 03-Feb-2025 10:51 am )
कुंभ हादसा: शिथिलता बरतने वालों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि जिन लोगों ने लापरवाही बरती है, उन्हें चिह्नित कर दंडित किया जाएगा।
संतों के धैर्य के आगे विफल हुई साजिशें
सीएम योगी ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ पुण्यात्माओं का निधन हुआ, लेकिन कठिन परिस्थितियों में संतों ने एक अभिभावक की भूमिका निभाई। उन्होंने मौनी अमावस्या पर संयम दिखाने वाले संतों का अभिनंदन किया और कहा कि सनातन विरोधी साजिशें संतों के धैर्य के आगे टिक नहीं पाईं।
32 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
शनिवार को सेक्टर 22 में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमलाचार्य के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 19 दिनों में 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं।
सनातन धर्म के आदर्शों पर चलने का आह्वान
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग लगातार सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं, लेकिन हमें सतर्क रहकर अपने धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर अब तक चल रही साजिशों की ओर इशारा करते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।
Next article
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़: ATS-STF जांच में जुटी, साजिश की आशंका
Leave Comments