केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को बहस के लिए बुलाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.समाचार एजेंसी एएनआई से स्मृति इरानी ने कहा है कि क्या राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं?
स्मृति ईरानी ने कहा, जिस व्यक्ति में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के सामने अपने कथित गढ़ में चुनाव लड़ पाए, वो बड़ी बातें ना करे तो बेहतर है.पीएम मोदी के समकक्ष बात करने वाले व्यक्ति से पूछना चाहती हूं कि क्या वो इंडी गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार हैं?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और एन राम की तरफ़ से देश के मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था.
राहुल गांधी ने रिटायर्ड जजों को पत्र लिखकर बहस में आने के उनके आमंत्रण को स्वीकार किया है.राहुल ने कहा, कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा रखता है.
Leave Comments