आगरा में ISI के जाल में फंसा भारतीय चार्ज मैन, आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था
आगरा: एटीएस की आगरा यूनिट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम करने वाले चार्ज मैन, रविंद्र कुमार, को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल से कई हैरान कर देने वाले राज सामने आए हैं।
रविंद्र कुमार ने ISI हैंडलर 'नेहा' नाम की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की, जो बाद में व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के जरिए उसे गोपनीय जानकारी भेजने के लिए मजबूर करती रही। रविंद्र ने अपनी सुरक्षा के लिए इस लड़की का नंबर अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव किया, ताकि उसकी पत्नी या परिवार को शक न हो।
यह जासूसी मुख्य रूप से भारतीय सेना से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और बड़े उपकरणों से संबंधित जानकारी के लिए की जा रही थी। रविंद्र ने कई गोपनीय दस्तावेज़ों को व्हाट्सएप पर भेजा, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया। इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और अब आगे की जांच जारी है।
Leave Comments