Home / उत्तर प्रदेश

हाथरस भगदड़; मरने वालों की संख्या  122 हुई

उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में सत्संग कार्यक्रम में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 122 हो गई है.

हाथरस भगदड़; मरने वालों की संख्या  122 हुई

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में  सत्संग कार्यक्रम में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 122 हो गई है. कई लोग अब भी लापता हैं.समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रशासन के हवाले से 122 मृतकों की लिस्ट जारी की है.मरने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएँ हैं, जो नारायण साकार के सत्संग में आई थीं. आयोजन स्थल अलीगढ़ से एटा को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 34 पर सिकन्द्राराऊ क़स्बे से क़रीब चार किलोमीटर दूर फुलराई गांव में था.

हाथरस में सत्संग में भगदड़, 122 की मौत: अस्पताल के बाहर बिखरी लाशें |  उदयपुर किरण

चश्मदीदों और भक्तों के मुताबिक़, सत्संग समाप्त होने के बाद यहां आए श्रद्धालुओं में बाबा के चरणों की धूल इकट्ठा करने की होड़ मच गई और यही भगदड़ का कारण रही.

नारायण साकार उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व कर्मचारी रहे हैं और उनका नाम सूरज पाल हैं, उन्होंने 18 सालों तक स्थानीय खुफिया इकाई के साथ काम किया और 1990 में,जब वे एटा में तैनात थे तो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा बन कर काम करना शुरू किया.

You can share this post!

हाथरस के सत्संग में भगदड़, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

हाथरस हादसा ;तस्वीरों में नजर आया दिल दहला देने वाला मंज़र,

Leave Comments