हाथरस हादसा; इलाज न मिलाने से हुई मौत; अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को खत्म कर दिया है, कई लोगों की इलाज ना मिलने पर मौत हो गई
- Published On :
05-Jul-2024
(Updated On : 07-Jul-2024 10:59 am )
हाथरस हादसा; इलाज न मिलाने से हुई मौत; अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ और मौत को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को खत्म कर दिया है, कई लोगों की इलाज ना मिलने पर मौत हो गई.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, अधिकारी और प्रशासन समय समय पर तैयारी करते हैं कि भीड़ हो जाए तो भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाए. इमरजेंसी में क्या क्या जरूरतें पड़ती हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जाए. स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. समाजवादी पार्टी इस बात को बार बार उठाती रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं ख़त्म की जा रही हैं.

उन्होंने कहा, सरकार नए-नए मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा करती है लेकिन जो अस्पताल पहले से चल रहे थे और जिन्हे समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, अगर उसको भी किसी ने ख़राब किया है तो बीजेपी की सरकार ने ख़राब किया है. हालांकि ये विषय नहीं है. लेकिन मुझे याद है कि सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने का काम नेताजी ने किया था, लेकिन आज उसका हाल क्या है पता कीजिए. एक भी अस्पताल बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं बनाया, जहां गरीब का इलाज हो सके. समय पर इलाज ना मिलने पर कई लोगों की जान चली गई.
Next article
हाथरस हादसे के पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात
Leave Comments