Home / उत्तर प्रदेश

मेहमानों का स्वागत है ; स्मृति ईरानी 

ईरानी ने राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. स्मृति ईरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मेहमानों का स्वागत है

मेहमानों का स्वागत है ; स्मृति ईरानी 

 

ईरानी ने राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. स्मृति ईरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मेहमानों का स्वागत है. हम मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रहने देंगे.अमेठी से गांधी परिवार का नहीं लड़ना ये संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में एक वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर चुकी है.

Smriti Irani Attacks Rahul Gandhi, Says He Ran Away From Amethi - Amar  Ujala Hindi News Live - स्मृति का राहुल पर सीधा हमला:कहा- भागने का इतिहास  मेरा नहीं उनका, 2014 में

स्मृति ईरानी ने कहा, ''उन्हें लगता यहां जीत की गुंजाइश है तो वो (राहुल गांधी) यहां से चुनाव लड़ते.कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

 

You can share this post!

कोविशिल्ड वैक्सीन: आम जनता की जान को खतरे में डाला गयाल;अखिलेश यादव

रायबरेली  सीट यह विरासत नहीं जिम्मेदारी है, कर्तव्य है.;जयराम रमेश 

Leave Comments