Home / उत्तर प्रदेश

रमज़ान और होली को भाईचारे का प्रतीक बनाए सरकारें: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रमज़ान और होली के संयोग पर सभी राज्य सरकारों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है

रमज़ान और होली को भाईचारे का प्रतीक बनाए सरकारें: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रमज़ान और होली के संयोग पर सभी राज्य सरकारों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को राजनीति का मुद्दा बनाना ठीक नहीं और सभी धर्मों के अनुयायियों के सम्मान का बराबर ध्यान रखा जाना चाहिए।

संभल के विवादित बयान पर जताई आपत्ति

मायावती ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अधिकारियों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि अनुज चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "जिसे होली के रंगों से दिक्कत है, वह घर से बाहर न निकले।" इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि "वे एक पहलवान हैं, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं।"

होली और शुक्रवार की नमाज को लेकर सतर्कता बढ़ी

इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मायावती ने ज़ोर देकर कहा कि सरकारों को त्योहारों को जोड़ने और भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए, न कि विवाद उत्पन्न करने का।

 

You can share this post!

होली और जुमे पर मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, 'तिरपाल का हिजाब पहनें'

Leave Comments