Home / उत्तर प्रदेश

लखनऊ एयरपोर्ट पर कैंसर रोधी दवा से गैस रिसाव, दो कर्मचारियों के बेहोश होने की सूचना, खाली कराया एयरपोर्ट

गुवाहाटी जाने वाले कंटेनर में रखी थी दवाएं, जांच के दौरान रिसने लगी गैस

लखनऊ। आज लखनऊ एयरपोर्ट पर गैस रिसाव से दो कार्गो कर्मचारी घायल हो गए। अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार को एक विमान लखनऊ से गुवाहाटी जा रहा था। टर्मिनल 3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप किय। जांच में पता चला कि कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में रखी थीं। इनमें रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल होता है, जो लीक हो गया। आनन-फानन में टर्मिनल को खाली कराया गया।

अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्कैनिंग हो रही थी। इसी बीच मशीन ने बीप किया। जिससे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कंटेनर को खोला जिसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं। इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कंटेनर लीक कर रहा था जिससे निकलने वाली गैस से कर्मियों के बेहोश होने की बात सामने आई। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचरियों के बेहोश होने की बात से इनकार किया है। तीन कर्मियों को आइसोलेट किया गया है साथ ही लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित अलग रखा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

You can share this post!

कानपुर के पास रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं, रेल मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

सपा ने कराया था मुझ पर जानलेवा हमला;  मायावती 

Leave Comments