Home / उत्तर प्रदेश

महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ पड़े, जिससे मेला क्षेत्र पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गया। भीड़ की भारी तादाद को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

प्रयागराज महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद -  Prayagraj Maha Kumbh sees surge of devotees ahead of Mauni Amavasya 29  January ntc - AajTak

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और कहा,
महाकुंभ-2025 में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन महाशिवरात्रि के इस पावन स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 का भव्य समापन हो जाएगा।

 

You can share this post!

सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा-समाजवादियों और वामपंथियों को नजर नहीं आई सनातन की सुंदरता

Leave Comments