प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार को एक बार फिर आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सेक्टर 19 में लगी इस आग में दो दर्जन टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते फायर ब्रिगेड और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि यह हादसा महाकुंभ के सेक्टर-19 में हुआ। इसमें अयोध्या के लव कुश आश्रम शिविर समेत दो दर्जन टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद क्षेत्र में कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस ने बताया कि यह आग रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित कैंप में लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि सेक्टर 19 में आग लग गई थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट प्रभावित हुए, जो पहले कल्पवासियों द्वारा उपयोग किए गए थे।
बताया गया है कि सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर लवकुश महाराज का पंडाल लगा है। यहां पर टेंट बने थे, जहां कल्पवासी और दूसरे श्रद्धालु रुकते थे। पंडाल को उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। शनिवार शाम को अचानक वहां आग लग गई। धुंआ और आग की लपटें उठने पर श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।
महाकुंभ में पहले भी कई बार आग लग चुकी है। 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए। इसी तरह 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे। इसके बाद 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए। फिर 15 फरवरी यानी आज आग लगी है।
Leave Comments