अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही सरकार की तरफ से कई घोषणा की जा चुकी हैं | अब सरकार अयोध्या को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जल विहार का आनंद ले सकेंगे. इसे लेकर सरकार ने सारी तैयारी कर ली है.
अयोध्या में पर्यटन को समृद्ध करने और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाटर मेट्रो का संचालन संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक किया जाएगा .
इसके जरिये पर्यटक सरयू नदी में जल विहार का आनंद ले सकेंगे. वाटर मेट्रो परिचालन से जुड़े अशोक सिंह ने बताया कि सरयू के किनारे संत तुलसी घाट से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो करीब 14 किलोमीटर का सफर गुप्तार घाट तक तय करेगी, जिसमें एक साथ लगभग 50 यात्री जलविहार का आनंद उठा सकेंगे. पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस वाटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
Leave Comments