Home / उत्तर प्रदेश

सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जल विहार का आनंद

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. श्रद्धालु अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जलविहार का आनंद ले सकेंगे.

सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जल विहार का आनंद 

प्रभु  श्रीराम की नगरी  अयोध्या को एक और बड़ी सौगात  मिलने जा रही है. श्रद्धालु  अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जलविहार का आनंद ले सकेंगे.

रामभक्‍तों के लिए बड़ी खुशखबरी, रामलला के साथ अब सरयू दर्शन होंगे यादगार,  अयोध्‍या में नई पहल – News18 हिंदी

अयोध्या में राम मंदिर के  उद्घाटन के साथ ही सरकार की तरफ से कई घोषणा की जा चुकी हैं | अब सरकार अयोध्या को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जल विहार का आनंद ले सकेंगे. इसे लेकर सरकार ने सारी तैयारी  कर ली है.


अयोध्या में पर्यटन को समृद्ध करने और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाटर मेट्रो का संचालन संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक किया जाएगा .

अयोध्या को वाटर मेट्रो की सौगात,सरयू में कीजिए वाटर मेट्रो से सफऱ

इसके जरिये पर्यटक सरयू नदी में जल विहार का आनंद ले सकेंगे. वाटर मेट्रो परिचालन से जुड़े अशोक सिंह ने बताया कि सरयू के किनारे संत तुलसी घाट से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो करीब 14 किलोमीटर का सफर गुप्तार घाट तक तय करेगी, जिसमें एक साथ लगभग 50 यात्री जलविहार का आनंद उठा सकेंगे. पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस वाटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा. 

 

You can share this post!

विश्व हिंदू परिषद की मांग, काशी विश्वनाथ के मूल स्थान को हिंदू समाज को सौंप दिया जाए.

अखिलेश के ऐलान  को कांग्रेस ने नकारा , सीट शेयरिंग पर कहा वार्ता जारी 

Leave Comments