Home / उत्तर प्रदेश

संतों की मांग, महाकुम्भ में गैर सनातनियों के आने पर लगे रोक

मौनी महाराज समय-समय पर धर्म को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 प्रयागराज में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की

संतों की मांग, महाकुम्भ में गैर सनातनियों के आने पर लगे रोक

 

मौनी महाराज समय-समय पर धर्म को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। 


 


 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर सनातनियों का प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो। गैर सनातनी लोग जिस तरीके से धर्म के प्रति अपशब्द प्रयोग करते हैं और धर्म के खिलाफ बोलते हैं ऐसे में गैर सनातनियों का प्रवेश भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित होना चाहिए।

 

 

उन्होंने कहा कि जब मक्का सिर्फ मुसलमान का है तो प्रयागराज हम सनातनियों का है वहां सिर्फ सनातनियों को ही इजाजत मिलनी चाहिए।सनातनियों को ही दुकान मिलनी चाहिए।सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए कि वहां का हर व्यक्ति सनातनी हो हिंदू हो वह मां गंगा को माने राम को माने और सनातन धर्म को माने और मां गंगा में डुबकी लगाए  यही हमारी मांग है।

 

You can share this post!

डीजीपी की नियुक्ति के निर्णय पर अखिलेश का तंज 

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बुलाई बैठक में हंगामा, आपस में भिड़ गए संतों के दो गुट, बात हाथापाई तक पहुंची

Leave Comments