रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा
बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भर दिया है.
- Published On :
29-Apr-2024
(Updated On : 30-Apr-2024 10:14 am )
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा
बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भर दिया है.राजनाथ सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने नामांकन पत्र भरने से पहले लखनऊ में रोड शो भी निकाला. लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.
सामाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से सरवर मलिक को टिकट दिया है. राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में लखनऊ से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.
Next article
कोविशिल्ड वैक्सीन: आम जनता की जान को खतरे में डाला गयाल;अखिलेश यादव
Leave Comments