Home / उत्तर प्रदेश

कोविशिल्ड वैक्सीन: आम जनता की जान को खतरे में डाला गयाल;अखिलेश यादव

कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

कोविशिल्ड वैक्सीन: आम जनता की जान को खतरे में डाला गयाल;अखिलेश यादव

 कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, "ये बात हम पहले भी कह रहे थे. न सिर्फ आज बल्कि बीच में एक्सपर्ट लोगों ने भी कहा और अब कोर्ट कह रहा है. जो आपदा में ढूंढते थे कि उन्हें कुछ मौका मिल जाए. आपने देखा कि बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी ने भी चंदा वसूल लिया. सोचो उन पर क्या क्या गुजरती होगी, जिनके पास वैक्सीन लगने के बाद सर्टिफिकेट है. 80 प्रतिशत ऐसी आबादी है, जिसको ये वैक्सीन लगी है.

Covid vaccine side-effects: BJP put lives at stake for extorting donations,  says Akhilesh

अखिलेश ने कहा, "ये सरकार ने लगवाई है. जिन लोगों  ने लगवाई उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि आम जनता की जान खतरे में डाल दी. वैज्ञानिक और एक्सपर्ट ये कहते हैं कि उसकी वजह से न सिर्फ हार्ट बल्कि और कुछ बीमारियां भी हो सकती हैं. इसका जवाब कौन देगा? ये आचार संहिता से बड़ा उल्लंघन किया है बीजेपी ने. ये हमारे और आपके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया.

You can share this post!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा

मेहमानों का स्वागत है ; स्मृति ईरानी 

Leave Comments