Home / उत्तर प्रदेश

क्या काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर की दुकानों पर भी लगेंगे नेमप्लेट, यूपी के मंत्री ने की मांग

यूपी में गरमाता जा रहा है दुकानों पर नाम लिखने का विवाद

विश्वनाथ मंदिर परिसर

लखनऊ। सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, ये महीना भगवान भोलेनाथ की आराधना का महीना जाता है। श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव की आराधना के लिए जाते हैं। कावंडियों को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा हो यूपी सरकार इसका भी विशेष ध्यान रख रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुकानों के बाहर नाम लिखने का फरमान जारी किया है, जिस पर विवाद गरमा रहा है।

इस बीच यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने योगी सरकार से मांग की है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की दुकानों पर नाम लिखा जाए। मंत्री रविंद्र जायसवाल का बयान उस वक्त पर आया है जब प्रदेश में होटलों, ढाबों और फल की दुकानों के नाम बदलने पर राजनीति गरमाई हुई है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि मंदिर के बहार अल्प संख्यकों के दुकान होने की जानकारी मिली है।

मंत्री जायसवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था पर चोंट पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार अपनी दुकानों पर स्पष्ट रूप से नाम लिखावाएं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है कि विपक्ष एक वर्ग विशेष के लोगों को खुश करने के लिए इस तरह बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक वर्ग विशेष के लोगों के वोट के लिए माहौल खराब करने में लगा हुआ है।

You can share this post!

मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस का  आदेश, मुख़्तार अब्बास नक़वी ने जताई आपत्ति

यूपी का नेमप्लेट विवाद सुप्रीम कोर्ट में, योगी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर कल सुनवाई

Leave Comments