यूपी में कांग्रेस का 'मतदाता जोड़ो महाअभियान', 2027 चुनाव की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है।
- Published On :
01-Mar-2025
(Updated On : 01-Mar-2025 11:40 am )
यूपी में कांग्रेस का 'मतदाता जोड़ो महाअभियान', 2027 चुनाव की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने के लिए नई रणनीति के तहत 'मतदाता जोड़ो महाअभियान' शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 100 दिनों के भीतर 500 से 600 सभाओं का आयोजन किया जाएगा और एक लाख से अधिक लोगों से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा।

अभियान की शुरुआत 28 फरवरी को आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से हुई है, जिसे 'नमस्ते निजामाबाद' नाम दिया गया है। इसकी कमान पार्टी के निवर्तमान प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव को सौंपी गई है।
क्या है कांग्रेस की नई रणनीति?
-
हर ग्राम पंचायत में तीन सभाएं आयोजित होंगी।
-
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना और संविधान सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
-
अभियान के तहत 51 सदस्यों की 'निजामाबाद एक्शन कमेटी' बनाई जाएगी।
-
मतदाताओं को कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ने और संकल्प पत्र भरवाने पर जोर दिया जाएगा।
हालांकि, कांग्रेस 2027 का चुनाव अकेले लड़ेगी या किसी गठबंधन का हिस्सा बनेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह मतदाताओं को जोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
Previous article
संभल की जामा मस्जिद में नहीं होगी रंगा-पुताई, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, सिर्फ सफाई कराने की दी अनुमति
Next article
मथुरा मंदिर निर्माण का मुद्दा: निषाद पार्टी के संजय निषाद का तीखा बयान
Leave Comments