Home / उत्तर प्रदेश

कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा भी सपा को सौंप देना चाहिए; आचार्य प्रमोद कृष्णम 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा समाजवादी पार्टी के हवाले कर देना चाहिए.

कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा भी सपा को सौंप देना चाहिए; आचार्य प्रमोद कृष्णम 

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तस्वीर साफ कर दी. वहीं दूसरी तरफ गठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी. जिस पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना ऑफिस और झंडा भी समाजवादी पार्टी के हवाले कर देना चाहिए. प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा कांग्रेस को अपना दफ़्तर और झण्डा भी सपा को सौंप देना चाहिए 

दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखी एक पोस्ट के जरिए यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर साफ कर दी थी. 

उन्होंने एक्स पर लिखा- बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. हालाँकि  कांग्रेस यूपी में पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनके लिए सिर्फ दो गाजियाबाद और खैर सीट ही छोड़ी थी. जिसके बाद दोनों दलों के बीच बातचीत बिगड़ गई. 

You can share this post!

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा-भाजपा जो भी कहती है डंके की चोट पर करती है

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका खारिज, वाराणसी की एक कोर्ट ने अतिरिक्त एएसआई सर्वे से किया इनकार

Leave Comments