Home / उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ में ठंड का प्रकोप, चार की मौत, मेले के अस्पताल में दो दिन में 7 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे

पिछले 24 घंटे में 132 मरीजों से ज्यादा मरीज हुए आईसीयू में भर्ती

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आज अमृत स्नान के बाद चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। मेले में बनाए गए अस्थायी अस्पताल में दो दिन में 7 हजार से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। 24 घंटे में 132 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगम स्नान के लिए आए लोगों में 10 हजार से अधिक पर सुबह के ठंडे मौसम का प्रहार हुआ। अलग-अलग स्थानों पर चार तीर्थ यात्री इसे सहन नहीं कर सके और उनकी जान चली गई। आपातकाल की स्थिति को देखते हुए महाकुंभ में अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। इस अस्थायी अस्पताल में कुल 100 बेड लगाए गए हैं। 10 आईसीयू की सुविधा है। यहां की ओपीडी में दो ही दिनों में 7000 से ज्यादा मरीज पहुंचे। पिछले 24 घंटे में 132 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया।

महाकुंभ में आए चार लोगों की मौत

संगम स्नान के लिए आए लोगों में 10 हजार से अधिक पर सुबह के ठंडे मौसम का प्रहार हुआ। अलग-अलग स्थानों पर चार तीर्थ यात्री इसे सहन नहीं कर सके और उनकी जान चली गई। ज्यादातर लोगों को हृदयाघात और फेफड़े में संक्रमण के चलते सांस लेने में परेशानी आई। इनमें 78 वर्षीय कीर्ति भाई और राजस्थान के कोटा जिला निवासी सुदर्शन सिंह पनवार को डाक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण करते हुए मृत पाया। मुंबई के बिंदौसी निवासी 48 वर्षीय चेतन राम निखल सांघवी और 70 साल के एक अज्ञात नागा संन्यासी को मृत पाया गया।

 

You can share this post!

यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 35 मजदूर दबे, चल रहा था नई बिल्डिंग का निर्माण

महाकुंभ 2025: संगम पर आस्था का महासंगम, करोड़ों ने लगाई पुण्य की डुबकी

Leave Comments