बसपा; यूपी की 11 और सीटों पर उम्मीदवार घोषित , पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए पांचवीं सूची जारी की है. इस सूची में 11 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
- Published On :
16-Apr-2024
(Updated On : 18-Apr-2024 12:55 pm )
बसपा; यूपी की 11 और सीटों पर उम्मीदवार घोषित , पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए पांचवीं सूची जारी की है. इस सूची में 11 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इनमें दस सीटें नई हैं, जबकि एक में पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला है.
बसपा ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लिए भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. यहां पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा है. जौनपुर में बसपा ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है. वहीं, मैनपुरी में पहले गुलशन देव को टिकट दिया गया था, मगर अब उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. मैनपुरी से अभी समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव सांसद हैं.
Next article
अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले राहुल जो पार्टी का आदेश
Leave Comments