कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट
यूपी की कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट मिलने पर बृजभूषण शरण ने कहा है कि इस सीट पर कोई चुनौती नहीं है
- Published On :
03-May-2024
(Updated On : 04-May-2024 05:07 pm )
कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट
यूपी की कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट मिलने पर बृजभूषण शरण ने कहा है कि इस सीट पर कोई चुनौती नहीं है. महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बृजभूषण शरण ने कहा, 'हमें नहीं लगता कैसरगंज में कोई चुनौती है. कैसरगंज में कभी कोई चुनौती रही ही नहीं. विपक्ष है, विपक्ष चुनाव लड़ेगा. लेकिन कैसरगंज में कोई चुनौती नहीं है. जनता ने कैसरगंज के लिए रणनीति बनाकर रखी है.
ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए पर कहा, देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तो दूर की बात है, उनके बेटे को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आज उनके बेटे को टिकट देकर देश की करोड़ों बेटियों के हौसले को तोड़ दिया है
Previous article
रायबरेली सीट यह विरासत नहीं जिम्मेदारी है, कर्तव्य है.;जयराम रमेश
Next article
राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन,
Leave Comments