Home / उत्तर प्रदेश

भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है;अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है.

भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है;अखिलेश यादव 

दिवाली और छठ सहित अन्य त्योहारों के मौके पर देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से खचाखच भरने की खबरे सामने आ रही है. इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा सरकार ने रेल गाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है.

 

अखिलेश यादव ने लिखा, रेलवे की टिकट खिड़की को झेलो, रेलवे की वेबसाइट के नखरे झेलो, ⁠रेलवे के महादलालों को झेलो, ⁠रेलवे स्टेशन पर परेशानी झेलो, ⁠रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ झेलो.

ट्रेन में प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की झेलो, रिजर्व सीट पर अनाधिकृत लोगों को झेलो और ⁠ट्रेन के अंदर चोरी के डर को झेलो.


 

You can share this post!

दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी अयोध्या, एकसाथ जले 25 लाख 12 हजार 585 दीप, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश ;विजिटर्स वीजा पर विदेश गए प्रदेश के 2946 लोग हुए लापता;गृह मंत्रालय का  अलर्ट

Leave Comments