संभल में होली के जुलूस को लेकर बड़ा फैसला, मस्जिदों को तिरपाल से ढंका जाएगा
संभल जिले में होली के दिन चौपाई जुलूस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के अहम कदम उठाए हैं।
- Published On :
13-Mar-2025
(Updated On : 13-Mar-2025 05:53 am )
संभल में होली के जुलूस को लेकर बड़ा फैसला, मस्जिदों को तिरपाल से ढंका जाएगा
संभल जिले में होली के दिन चौपाई जुलूस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के अहम कदम उठाए हैं। जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढंका जाएगा। यह फैसला दोनों पक्षों की सहमति से लिया गया है।

दोनों समुदायों की सहमति से हुआ फैसला
होली के चौपाई जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। प्रशासन ने दोनों समुदायों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है ताकि शांति और सौहार्द बना रहे।
संभल DM बोले – सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि होली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
-27 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात की गई हैं।
- 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे।
- 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 100-150 और की जाएगी।
- ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
- त्रिस्तरीय सुरक्षा के तहत PAC बटालियन भी तैनात की गई है।
शांति बनी हुई, निगरानी जारी
संभल DM के अनुसार, शहर में अभी पूरी तरह शांति बनी हुई है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासन की इन कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच, संभल में होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Leave Comments