उपचुनाव से पहले बसपा में बड़ी कार्रवाई, तीन पदाधिकारियों को किया पार्टी से बाहर
विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी में उठापटक शुरू हो गई है
- Published On :
11-Nov-2024
(Updated On : 11-Nov-2024 09:42 am )
उपचुनाव से पहले बसपा में बड़ी कार्रवाई, तीन पदाधिकारियों को किया पार्टी से बाहर
विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी में उठापटक शुरू हो गई है। पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में मेरठ मंडल के प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर प्रधान को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले भी तीनों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

इनके अलावा पश्चिम उप्र के तीन बड़े नेता भी पार्टी हाईकमान के रडार पर हैं। वहीं, प्रशांत गौतम का कहना है कि तीनों को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने पर पार्टी से निकाला गया है।बसपा के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि हाईकमान के निर्देश पर पार्टी से निकाले गए तीनों पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कई बार चेतावनी दी गई। इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इस कारण तीनों को पार्टी हित में निष्कासित किया गया है।
Previous article
अयोध्या के राम मंदिर के प्रथम तल पर लगे कमजोर पत्थर बदले जाएंगे, मंदिर निर्माण समिति ने लिया फैसला
Next article
प्रयागराज में यूपीपीएसएसी कार्यालय के बाहर विद्यार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़े, पुलिस के साथ जमकर हुई झड़प
Leave Comments