बदायूं हादसा; तीन लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार
अधूरे पुल की सुरक्षा को नजर अंदाज कर हाथ पर हाथ धरे बैठे जिम्मेदार तीन लोगों की बलि चढ़ते ही हरकत में आए
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 10:48 am )
बदायूं हादसा; तीन लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार
जैसा की आम तौर पर सरकारी सिस्टम में होता है वैसा ही बदायूं जिले के अधूरे पुल के मामले में हुआ अधूरे पुल की सुरक्षा को नजर अंदाज कर हाथ पर हाथ धरे बैठे जिम्मेदार तीन लोगों की बलि चढ़ते ही हरकत में आए और अब कार्यवाही और सुरक्षा साधनों की बीन बजाई जा रही है दरअसल समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले अधूरे पुल से रविवार तड़के कार समेत नीचे गिरे तीन युवकों की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी के दो सहायक व दो अवर अभियंताओं समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बदायूं के दातागंज कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद अभियंताओं का निलंबन तय है। वहीं, गलत रास्ता दिखाने के लिए गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ भी शिकायत की गई है। । दातागंज के नायब तहसीलदार छविराम ने बताया कि पुल का पहुंच मार्ग पिछले साल सितंबर में बह गया था। बावजूद, पीडब्ल्यूडी ने मजबूत अवरोधक, बैरिकेडिंग व सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाया। कोई अवरोधक न होने से गूगल भी रास्ते को सही दिखा रहा था। । प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की लापरवाही उजागर होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।
Previous article
संभल विवाद में कूदे ओवैसी कहा संभल में ज़ुल्म हो रहा है, मौत नहीं मर्डर
Next article
संभल विवाद ; झूठे मुकदमे लादे जा रहे ; अखिलेश यादव
Leave Comments