Home / उत्तर प्रदेश

अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का  अखिलेश पर हमला 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या गैंग रैप मामले में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया है.

अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का  अखिलेश पर हमला 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या गैंग रैप मामले में समाजवादी पार्टी पर  जमकर हमला किया  है. पाल ने कहा है कि 'मुझे  बताया गया है कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं.

UP: विश्वनाथ पाल बने बसपा के नये प्रदेश अध्यक्ष, न‍िकाय चुनाव से पहले  मायावती ने क‍िया बड़ा बदलाव - Vishwanath Pal became new state president of  BSP Mayawati made big change before

उन्होंने अखिलेश यादव के डीएनए  टेस्ट को लेकर किए ट्वीट पर कहा  कि जहां तक डीएनए जांच की बात है तो पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और जब वह खुलेआम बयान दे रही है तो डीएनए जांच की कोई ज़रूरत नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी इस तरह की बात कह रही है तो वह अपराधियों को बचाना चाह रही है.उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो मुझे नहीं लगता है इन्होंने इस तरह की घटना में कोई डीएनए जांच कराई थी.

गौरतलब है कि अयोध्या पुलिस ने कथित गैंगरेप के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.. यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद ख़ान और उनके एक कर्मचारी राजू ख़ान को एक रेप केस में गिरफ़्तार किया था.मोईद ख़ान का सपा से संबंध बताया जा रहा है.

इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए.

You can share this post!

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे; बस और कार की टक्कर ; 7  मौत

बांग्लादेश के 90 फ़ीसदी हिंदू, दलित हैं;योगी आदित्यनाथ 

Leave Comments