अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का अखिलेश पर हमला
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या गैंग रैप मामले में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया है.
- Published On :
05-Aug-2024
(Updated On : 05-Aug-2024 11:11 am )
अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में बसपा का अखिलेश पर हमला
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या गैंग रैप मामले में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया है. पाल ने कहा है कि 'मुझे बताया गया है कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं.

उन्होंने अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट को लेकर किए ट्वीट पर कहा कि जहां तक डीएनए जांच की बात है तो पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और जब वह खुलेआम बयान दे रही है तो डीएनए जांच की कोई ज़रूरत नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी इस तरह की बात कह रही है तो वह अपराधियों को बचाना चाह रही है.उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो मुझे नहीं लगता है इन्होंने इस तरह की घटना में कोई डीएनए जांच कराई थी.
गौरतलब है कि अयोध्या पुलिस ने कथित गैंगरेप के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.. यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद ख़ान और उनके एक कर्मचारी राजू ख़ान को एक रेप केस में गिरफ़्तार किया था.मोईद ख़ान का सपा से संबंध बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए.
Next article
बांग्लादेश के 90 फ़ीसदी हिंदू, दलित हैं;योगी आदित्यनाथ
Leave Comments