अखिलेश यादव का बयान: मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग, वहां खुदाई होनी चाहिए
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है और वहां भी खुदाई होनी चाहिए।
- Published On :
30-Dec-2024
(Updated On : 30-Dec-2024 11:15 am )
अखिलेश यादव का बयान: मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग, वहां खुदाई होनी चाहिए
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक विवादित बयान दिया। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है और वहां भी खुदाई होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री आवास पर बयान
अखिलेश यादव ने कहा, मेरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री आवास में एक शिवलिंग है। इसकी खुदाई होनी चाहिए।"उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
सरकार की योजनाओं पर तंज
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और विज्ञापनों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित सरकारी विज्ञापन में उत्तर प्रदेश को "इकोनॉमी का पावर हाउस" और "उद्यम प्रदेश" बनाने का दावा किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया,उद्यम प्रदेश बनाने के लिए सरकार को 1.5 लाख एकड़ जमीन चाहिए। यह जमीन कहां से आएगी? इसके पीछे सरकार की मंशा क्या है?"
अखिलेश यादव का यह बयान भाजपा सरकार पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में खुदाई के सुझाव ने जहां सियासी गर्मी बढ़ाई है, वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि यह बयान धार्मिक राजनीति को किस हद तक प्रभावित करेगा।
यह बयान उस वक्त आया है जब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल आगामी चुनावों के चलते गरम है, और सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों के बीच लगातार बयानबाजी तेज हो रही है।
Previous article
चंदौसी में मिली ऐतिहासिक बावड़ी: खुदाई जारी, संरक्षित करने की मांग
Next article
असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान-यूपी के सभल में वक्फ की जमीन पर बन रही है पुलिस चौकी
Leave Comments