Home / उत्तर प्रदेश

कुंभ तैयारियों पर अखिलेश यादव के आरोप और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव द्वारा कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उठाए गए सवालों पर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ा जवाब दिया है।

कुंभ तैयारियों पर अखिलेश यादव के आरोप और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उठाए गए सवालों पर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ा जवाब दिया है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "2013 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले की स्थिति बहुत दयनीय थी। अखिलेश यादव ने मेले की व्यवस्था अपने चाचा मोहम्मद आज़म खान को सौंप दी थी, जिसके कारण तीर्थयात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी और कई दुर्घटनाएं हुईं।

2019 और 2013 की तुलना

केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि 2019 के अर्द्धकुंभ का आयोजन पूरी तरह सफल रहा था। उन्होंने कहा, "करोड़ों लोग उस आयोजन में आए और सबकुछ व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। किसी को कोई असुविधा नहीं हुई, और न ही कोई अप्रिय घटना घटी।"

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार कुंभ मेले की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करेगी और यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा।

सरकार का भरोसा

डिप्टी सीएम के अनुसार, मौजूदा सरकार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां समय सीमा के भीतर पूरी हो जाएंगी और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में एक्स  पर पोस्ट कर कहा था कि आगामी कुंभ मेले के लिए अब तक 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज ही तैयार हो पाए हैं, जो कुल कार्य का लगभग 40% है। उन्होंने चिंता जताते हुए पूछा कि महज 20 दिनों में शेष पुल कैसे पूरे होंगे और राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की।

You can share this post!

अखिलेश यादव ने कुंभ की तैयारियों पर सरकार को घेरा

आगरा में गौशाला की जमीन को समतल करने के दौरान मिला ब्रिटिश कालीन खजाना, एक मटके में भरे थे सोने-चांदी के सिक्के

Leave Comments